सेरोटॉनिन केमिकल की वजह से जम जाते हैं हम
-अचानक खतरा आने पर होता है ऐसा
जब भी अचानक कोई खतरा या डर सामने आता है तो हम कुछ देर के लिए जम जाते हैं। यह होता है सेरोटॉनिन केमिकल की वजह से। आपको बताते हैं कि यह क्या है और कैसे काम करता है। सेरोटॉनिन वह केमिकल है जिसकी मदद से नर्व सेल्स सूचना का संचार करते हैं। जब भी कोई खतरा सामने दिखता है तो सेरॉटॉनिन की वजह से ही हम चौंकते हैं और इसके नतीजे से हमारा शरीर जम जाता है। रिसर्चर्स ने फ्रूट फ्लाई में सेरॉटॉनिन के साथ डोपामीन मिलाकर इंजेक्ट किया और उसे मॉनिटर किया। इस स्टडी में पाया गया कि जब फ्रूट फ्लाई के आसपास कोई बदलाव हुए जैसे कंपन आदि तो सेरॉटॉनिन उसे कुछ देर के लिए फ्रीज कर देता है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने फ्रूट फ्लाई पर यह रिसर्च किया है।
आरोग्य
सेरोटॉनिन केमिकल की वजह से जम जाते हैं हम -अचानक खतरा आने पर होता है ऐसा