अक्षय और करीना की फिल्म "गुड न्यूज" रिलीज के लिये हुई तैयार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर जल्द ही पर्दे पर फिर साथ दिखने वाले हैं। बता दें कि जल्द ही दोनों की फिल्म "गुड न्यूज" रिलीज होने वाली है। दरअसल उनकी फिल्म रिलीज के लिये तैयार हो गई है। दरअसल अक्षय कुमार और करीना कपूर इससे पहले भी ओमकारा, टशन जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब अक्षय कुमार ने करीना कपूर को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ फिल्मों की शूटिंग करते थे तब करीना कपूर छोटी थीं और वह उन्हें गोद में उठाकर खेलते थे। अक्षय ने बताया कि आज वह उनकी हिरोइन हैं। बता दें कि उन्होंने यह बातें एचटी लीडरशिप समिट में कहीं है। वह और करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के सिलसिले में यहां पहुंचे थे। इस दौरान करीना कपूर ने बताया कि जब अक्षय कुमार फिल्म के लिए पहला शॉट दे रहे थे, उस समय मैं कैमरे के पीछे थी। वहीं गोद में उठाकर खेलने की अक्षय कुमार की बात पर करीना कपूर ने कहा, "अक्षय अभी भी ऐसा करते हैं। वह अपनी सारी एक्ट्रेस के साथ ऐसा करते हैं। मेरे लिए अक्षय के साथ काम करना मतलब घर आने जैसा है। वह परिवार की तरह हैं। अक्षय के साथ काम करने के दौरान मैं बिलकुल सहज महसूस करती हूं।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अक्षय और करीना की फिल्म "गुड न्यूज" रिलीज के लिये हुई तैयार