कपिल शर्मा के के घर आई नन्ही परी
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के लिए आज खुशी का दिन है। कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज बेटी को जन्म दिया है। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गुरु रंधावा और भुवन बाम ने कपिल शर्मा को पिता बनने पर सबसे पहले बधाई दी है। गुरु रंधावा ने ट्वीट पर कपिल शर्मा को बधाई देते हुए लिखा है, बधाई पा जी, अब मैं ऑफिशियली चाचा बन गया। बता दें कि कपिल ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की थी। कपिल शर्मा और पत्नी गिन्नी चतरथ ने आने वाले नन्हे मेहमान के लिए पहले से काफी तैयारियां कर ली थीं। कपिल शर्मा ने अक्टूबर में बेबी शॉवर पार्टी रखी थी। जिसमें कई सेलेब्स के साथ-साथ द कपिल शर्मा शो के उनके को-स्टार्स भी मौजूद थे। यही नहीं कुछ दिनों पहले कपिल, गिन्नी को बेबी मून के लिए कनाडा भी लेकर गए थे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कपिल शर्मा के के घर आई नन्ही परी