चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन बिल को बताया असंवैधानिक, कहा अब कोर्ट में होगी लड़ाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होने कहा कि अब इस असंवैधानिक विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, नागरिकता संशोधन विधेयक असंवैधानिक है। संसद ने उस विधेयक को पारित किया जो असंवैधानिक है। अब लड़ाई उच्चतम न्यायालय में लड़ी जाएगी। पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि निर्वाचित सांसद अपनी जिम्मेदारी को वकीलों और न्यायधीशों के ऊपर डाल रहे हैं। ज्ञात हो कि लोकसभा में कल नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया है, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।
रीजनल
चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन बिल को बताया असंवैधानिक, कहा अब कोर्ट में होगी लड़ाई