अग्निकांड की जिम्मेदारी लेकर केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने की वजह से 43 लोगों की मृत्यु होने पर संवेदना प्रकट करते हुये दिल्ली भाजपा की ओर से गठित फेक्ट फाईन्डिग कमेटी की जानकारी देने और इस अग्निकांड में दिल्ली सरकार की गैर-जिम्मेदारी को उजागर किया। मनोज तिवारी ने कहा कि कल की दिल दहला देने वाले अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद दिल्ली भाजपा की पूरी टीम जिसमें केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा के साथ मैं घटनास्थल पर पहुंचा और हमनें कहा कि यह घटना दर्दनाक है, इस पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले 24 घण्टें का इंतजार करे ताकि प्रमाण के साथ कोई बात की जा सके, लेकिन इसके ठीक विपरीत दिल्ली सरकार के लोगों के साथ मुख्यमंत्री पहुंचे और उन्होनें तत्काल प्रभाव से दोषारोपण करना शुरू कर दिया। हम दिल्ली और देश के सामने इस भयावह अग्निकांड की सच्चाई लायेंगे ताकि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। दिल्ली में इससे पहले बवाना, करोलबाग में भी हृदय विदारक अग्निकांड हुये जिसमें जांच कमेटियां तो बनाई गई लेकिन सवाल यह उठता है कि आज तक किसी भी अग्निकांड की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई और यदि रिपोर्ट आने का दावा भी किया जाता है तो वह मीडिया के माध्यम से जनता के बीच नहीं आई। तिवारी ने कहा कि अवैध पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग में फंसे लोग अपने परिजनों से फोन पर बात कर पा रहे थे। लेकिन अपनी जान बचाने के लिए वो बाहर नहीं निकल सकते थे, क्योंकि बाहर मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। प्रश्न यह उठता है कि ताला किसने लगाया। पहली ही नजर में यह दुर्घटना नहीं 43 लोगों का हत्या है। इसके दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। एक ओर इस हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली भाजपा अपनी ओर से फैक्ट फाईडिंग कमेटी का गठन कर रही है। यह कमेटी स्वतंत्र रूप से अपनी जांच कर घटना के सत्य को एक हफ्ते की भीतर जनता के सामने रखेगी। इस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में रिटा. हाई कोर्ट जज मूलचंद गर्ग, रिटा. विधि सचिव पी के मल्होत्रा, पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. यशपाल चंद्र धनगे और पूर्व ज्वाइंट सीपी भैरों सिंह गुर्जर को सदस्य बनाया गया हैं। दूसरी ओर 5 सदस्यीय समन्वय समिती का गठन किया है जो कि सहायता राशि देने के कार्य को समुचित ढंग से क्रियान्वयन करने में लोगों की मदद करेगी। इस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा एवं योगिता सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. हारून, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष मनीष सिंह एवं डॉ. सरदार खान होगें। तिवारी ने कहा 6 मंजिला की बिल्डिंग में आग लगी और चैथे मंजिल पर फैक्ट्री चल रही थी जहां 100 से अधिक लोग मौजूद थे जिनमें से 60 लोगों की फायर कर्मियों ने जान बचाई। आग लगने से चीख पुकार मचती रही, लेकिन कोई बाहर नहीं जा सका क्योंकि मालिक रेहान ने बाहर से ताला लगा रखा था। सूत्रों के अनुसार रेहान आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। जिस क्षेत्र में यह अवैध फैक्ट्री चल रही थी वहां कि स्थानीय विधायक और पार्षद आम आदमी पार्टी के है जिनके संरक्षण से यह काम कई वर्षों से चल रहा था। केजरीवाल ने विज्ञापनों पर तो करोड़ो रूपये खर्च किये, लेकिन इस ह्दयविदारक घटना पर संवेदनहीन मुख्यमंत्री 10 लाख की सहायता राशि दे रहे है जो कि बहुत ही कम है। दिल्ली भाजपा यह मांग करती है कि इस घटना में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपये और घायलों को दस लाख रूपये की सहायता राशि दिल्ली सरकार दे। तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार का श्रम विभाग भी इस ओर कभी कोई कारवाई नहीं करता था और बिजली का कनेक्शन जो कि कमर्शियल होना चाहिए था वो भी राजनीतिक मिलीभगत से घरेलू कनेक्शन लगाया गया था। वर्ष 2006 में ही इस क्षेत्र को प्रोटेक्टेड किया गया था और 2017 में इस क्षेत्र को री-डेवेल्पमेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया था जिसकी फाईल मुख्यमंत्री केजरीवाल दाबाकर बैठे थे, यदि केजरीवाल ने इस पर कोई कारवाई की होती तो हादसे को टाला जा सकता था। सारे के सारे विभाग दिल्ली सरकार के थे लेकिन कार्यवाई किसी ने नहीं की आखिर क्यों? मुख्यमंत्री जवाब दे इन मौतों की जिम्मेदारी कौन लेगा। नैतिकता की उम्मीद तो उनसे की नहीं जा सकती है लेकिन दिल्ली भाजपा यह मागं करती है कि इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हुये मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
रीजनल
अग्निकांड की जिम्मेदारी लेकर केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए: भाजपा