अनिल अंबानी समूह की कंपनी आरकॉम 46000 करोड़ रुपए के कर्ज के बोझ से दबी हुई है रिलायंस कम्युनिकेशन ने संपत्ति बेच कर अपना कर्जा चुकाना चाहती थी किंतु वह उसमें सफल नहीं हो पाई।
कंपनी के बोर्ड ने इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के अंतर्गत दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन करने का निर्णय लिया है। कंपनी के इस निर्णय के बाद अनिल अंबानी समूह की कंपनी आरकाम के दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी 18 माह बाद भी कंपनी कर्जदाताओं को कर्ज वापस नहीं लौटा पाई।
उल्लेखनीय है मुकेश अंबानी की कंपनी आर काम को लगभग 25000 करोड रुपए संपत्ति बेचने से मिलने की उम्मीद थी। अनिल अंबानी समूह की इस कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में विदेशी कंपनी एरिक्शन को 230 करोड़ रुपए चुकाने का वादा किया था। किंतु इसमें भी कंपनी विफल हो गई है। इसके बाद अब आरकाम के सामने इंसॉल्वेंसी एंड
बैंकरप्सी कोड के अंतर्गत दिवालिया होने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहा। अनिल अंबानी को अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ से काफी उम्मीद थी किंतु उनके साथ भी अनिल अंबानी का सौदा नहीं बना, जिसके कारण अनिल अंबानी की कंपनी अब दिवालिया होने की कगार पर खड़ी है
इकॉनमी
अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम होगी दिवालिया 46000 करोड़ रुपए के कर्ज में है आरकॉम