YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

उन्नाव रेप पीड़िता की कब्र पर चबूतरा बनाने पर परिजनों ने किया विरोध  

 उन्नाव रेप पीड़िता की कब्र पर चबूतरा बनाने पर परिजनों ने किया विरोध  

  उन्नाव रेप पीड़िता की कब्र पर चबूतरा बनाने पर परिजनों ने किया विरोध
 उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता की कब्र पर प्रशासन द्वारा चबूतरे के निर्माण का परिजनों ने विरोध किया है। बता दें ‎कि इस दौरान रेप पीड़िता के परिजनों ने कब्र पर लगाई गई ईंटों को उखाड़कर फेंक दिया। दरअसल प्रशासन ने सोमवार शाम कब्र पर निर्माण कार्य शुरू कराया था। इसके बारे में बिहार थाना प्रभारी विकास पांडेय ने बताया कि परिजनों के विरोध के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। कब्र पर भी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। वहीं पीड़िता के पिता ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक निर्माण नहीं कराने दिया जाएगा। इसके बाद जिला अस्‍पताल में इलाज करवा रही पीड़िता की बड़ी बहन ने कहा कि मांगें समय से पूरी नहीं होने पर आत्‍मदाह कर लेंगे। इसके बाद रेप पीड़िता का शव गांव के बाहर ही दफनाया गया था। दरअसल मृतका के पिता नौकरी, शस्‍त्र लाइसेंस और आवास की मांग कर रहे हैं। हालां‎कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रशासन दे चुका है। सा‎थ ही कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अनु टंडन ने पांच लाख रुपये की सहायता और समाजवादी पार्टी ने एक लाख रुपये की सहायता दी है। हालां‎कि इस मामले के एक आरोपी शुभम की मां ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें ‎कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती को रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद 90 फीसदी झुलस चुकी रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। 

Related Posts