
तमाम विवादों और शिकायतों के बावजूद कंगना रनौत की मणिकर्णिका सफलतम फिल्मों में शुमार की जा रही है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी ने तमाम विवादों में रहते हुए भी बॉक्सऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। इसे देखते हुए पहले फिल्म की सक्सेस पार्टी 16 फरवरी को रखी गई थी, लेकिन पुलवामा हमले को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया और अब जाकर इसे किया गया है। रविवार को सेलिब्रेशन में कंगना अपने भांजे पृथ्वीराज के साथ पहुंचीं, तो सभी का ध्यान उन पर चला गया। वैसे कंगना अक्सर अपने भांजे के साथ ही नजर आती हैं, लेकिन सक्सेस पार्टी में उनका यूं पहुंचना सभी को लुभा रहा था। इस पार्टी में फिल्म की अन्य स्टारकास्ट और उनके परिजन भी शिरकत करते देखे गए। इस पार्टी में मूवी में झलकारी बाई का अभिनय करनेवाली अंकिता लोखंडे भी ट्रैडिशनल लुक में पहुंचीं थीं। बहरहाल कंगना तो मासूम पृथ्वीराज को अपनी गोद में उठाए नजर आईं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना अपने भांजे से कितना प्यार करती हैं। भांजे संग उनके पार्टी वाले वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जहां तक पार्टी के लिहाज से कंगना के लुक की बात है तो वो पार्टी में भी रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर लुक में ही नजर आईं। एक्ट्रेस ने ट्रैडिशनल महाराष्ट्रियन आउटफिट लिया हुआ था। इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। भांजे के साथ उनके लुक ने भी सभी का ध्यान खींचा। बहरहाल विवादों और शिकवे-शिकायतों के बावजूद कंगना की मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी भी पूरी हो गई।