छोटे पर्दे के मशहूर शो द कपिल शर्मा शो में रविवार रात को ऐसा कुछ हुआ जिससे कपिल शर्मा गए और सभी उनका मजाक बनाते दिखे। यहां आपको बतला दें कि कपिल के शो में दिग्गज संगीतकार हंसराज हंस, दलेर मेहंदी, जसबीर जस्सी और मीका सिंह पहुंचे थे। इस तरह कॉमेडी के मंच पर संगीत का जलवा देखते ही बना। यहां संगी की महफिल में आए मेहमान जमकर झूमें और एक-दूसरे के राज भी खोलते नजर आए। इसी बीच ऐसा कुछ हो गया, जिससे कपिल शर्मा गए। दरअसल उनके शो में एक स्पेशल गेस्ट मौजूद था, जिसे देखकर कपिल शर्मा को शर्म आ गई। यह खास गेस्ट थीं कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ। वैसे आपको तो मालूम ही होगा कि पिछले शो से उनकी मॉं ही नजर आती रही हैं, ऐसे में बीबी को सामने देखकर उन्हें तो लजाना ही था। यह पहला अवसर था जबकि गिन्नी शो में पहुंचीं थीं। इसी बीच कपिल ने पत्नी गिन्नी के लिए रोमांटिक गाना भी गाया। दरअसल संगीत के उस्ताद हंसराज हंस, दलेर मेहंदी, जसबीर जस्सी और मीका सिंह ने शो में अपने गानों से समां बांधा। इसके बाद मीका ने कपिल और गिन्नी की टांग खिंचाई करते हुए कहा कि हम लोग कितना भी अच्छा गाना गा लें लेकिन गिन्नी भाभी तो खुश तभी होती हैं जब कपिल गाता है। कुल मिलाकर यह पहला अवसर था जबकि कपिल शर्माते हुए नजर आए और फिर बहुत ही खूबसूरत अंदाज में रोमांटिक गाना 'ओ हंसनी, मेरी हंसनी...।' सुनाया। यहां आपको बतला दें कि कपिल और गिन्नी कॉलेज टाइम के दोस्त हैं और 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
एंटरटेनमेंट
कपिल शर्मा को शो में जब आ गई शर्म