YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

नहीं रुक रही प्याज की चोरी, अब मुंबई में चोरी करते दो आरोपी कैमरे में हुए कैद - पुलिस ने किया गिरफ्तार

नहीं रुक रही प्याज की चोरी, अब मुंबई में चोरी करते दो आरोपी कैमरे में हुए कैद - पुलिस ने किया गिरफ्तार

नहीं रुक रही प्याज की चोरी, अब मुंबई में चोरी करते दो आरोपी कैमरे में हुए कैद
- पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्याज की महंगाई ने जहां लोगों का जायका बिगाड़ दिया है वहीं प्याज के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते अब चोरों की नजर प्याज पर है. देशभर में लगातार प्याज की चोरी संबंधी खबरें आ रही हैं. अब मुंबई में भी चोरों ने प्याज की बोरियों पर हाथ साफ किया. लेकिन दोनों ही आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए और फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार घटना मुंबई के डोंगरी इलाके की है जहां दो दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की देर रात उनकी दुकानों में सेंध मारकर 168 किलो प्याज की चोरी कर ली गई. दरअसल, अकबर शेख और इरफान शेख दोनों डोंगरी बाजार में सब्जी बेचने का काम करते हैं. रविवार को दोनों ने जब अपनी दुकान खोली तो उन्हें प्याज गायब मिले. अकबर ने 112 किलो और इरफान ने 56 किलो प्याज बोरी में बिक्री के लिए रखे थे. दोनों के 168 किलो प्याज चोर रात में उड़ा ले गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदारों के होश उड़ गए क्योंकि थोक बाजार में भी प्याज के भाव आसमान चढ़े हुए हैं. उन्होंने ऊंचे दाम पर प्याज खरीदे थे ताकि अच्छे मुनाफे के साथ खुदरा में बेचा जा सके. व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि चोरी किए गए प्याज की कीमत करीब 21 हजार 160 रुपये है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. इस दौरान दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने पर देर रात दो लाेग दुकान में घुसते दिखाई दिए. इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Related Posts