YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 ईद पर आमने-सामने आएंगी सल्लू-अक्की की ‎फिल्में 

 ईद पर आमने-सामने आएंगी सल्लू-अक्की की ‎फिल्में 

 ईद पर आमने-सामने आएंगी सल्लू-अक्की की ‎फिल्में 
 साल 2020 में ईद के मौके पर सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में एक-दूसरे के आमने सामने आने वाली हैं। बता दें ‎कि सलमान की "राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई" अक्षय की "लक्ष्मी बम" बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं। हालां‎कि ईंद के मौके पर रिलीज हो रही इन दोनों फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार बयान दिया है ‎कि हर साल सलमान ईद के मौके पर अपने फैंस के लिए फिल्म लेकर आते हैं। 2019 में भी उनकी "भारत" भी ईद पर आई थी, जिसने 200 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था। इस बार भी ईंद पर "राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई" सिनेमाघरों में आने वाली है। हालां‎कि बीते ‎दिनों उनकी इस फिल्म "राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई" का भी टीजर रिलीज हुआ था। सलमान खान के फैंस और सिनेमा प्रेमियों में फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया था। दरअसल, ईद पर पहले सलमान की "इंशाअल्लाह" रिलीज होने वाली थी, जिसे संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे थे, जबकि रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सूर्यवंशी को ईद पर लाने का ऐलान कर चुके थे। बॉक्स ऑफिस में होने वाली इस टक्कर से बचने के लिए उसी ‎रिलीज मार्च में कर दी गई। वहीं, सलमान की "इंशाअल्लाह" बंद हो गई। बता दें ‎कि इंशाअल्लाह के हटने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म "लक्ष्मी बम" को ईद पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया। बताया जा रहा है ‎कि अक्षय के सामने जब यह सवाल आया कि अगले साल वो ईद पर सलमान के सामने होंगे तो अक्षय ने कहा- कोई भी आ सकता है, इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन पहले मैं आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि ईद का दिन है, दो फिल्में भी एक साथ आ सकती हैं, क्यों नहीं आ सकतीं क्या साथ में? वहीं जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म "गुड न्यूज" बॉक्स ऑफिस पर 27 दिसम्बर को रिलीज होने वाली हैं। ‎जिसे राज मेहता ने निर्देशित किया है। बता दें ‎कि इस फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य किरदारों में शामिल हैं।

Related Posts