YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष फिर विवादों में, मुझे वोट दीजिये, मैं आपको पैसे दूंगा

 महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष फिर विवादों में, मुझे वोट दीजिये, मैं आपको पैसे दूंगा

एक बार फिर महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और जालना से सांसद रावसाहेब दानवे विवादों में आ गए है. दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस वीडियो में वे लोगों से कह रहे हैं कि अगर वे दोबारा चुने गए तो लोगों को पैसे देंगे. यह वीडियो एक जनसभा का बताया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर दो मार्च को आया जिस दिन उनकी जनसभा हुई. वायरल वीडियो में भाजपा सांसद रावसाहेब दानवे कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके खिलाफ ‘सभी चोर' एकजुट हो गए हैं. उन्हें एक क्लिप में कहते सुना जा रहा है,‘चुनावों में मेरा समर्थन करने के लिए मैं आपको पैसे दूंगा...मेरे विरोधियों के पास पैसे नहीं हैं...क्या आप मेरा समर्थन करेंगे?' उन्होंने कहा, ‘सभी चोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए हैं जबकि जालना में भी मेरे खिलाफ चोर एकजुट हो गए हैं'. बहरहाल लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि सांसद दानवे अपने इस तथाकथित बयान पर क्या कहते हैं ? वैसे माना तो यही जा रहा है कि और राजनेताओं की तरह दानवे भी यही कह कर अपना पल्ला झाड़ लेंगे कि ये उनके खिलाफ साजिश है.

Related Posts