बहुत सोच-समझ कर फिल्में प्रोड्यूस करूंगी: दीपिका
मुंबई में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म छपाक का ट्रेलर लॉन्च हुआ। पहली बार अपनी फिल्म का ट्रेलर बड़े परदे पर देखकर दीपिका बेहद इमोशनल हो गईं और बुरी तरह रो पड़ीं। इस फिल्म से दीपिका फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रख रही हैं। दीपिका फिल्म छपाक की को-प्रोड्यूसर भी हैं। इस मौके पर दीपिका से सवाल किया गया कि एक निर्माता के तौर पर वह अपने प्रोडक्शन में किस तरह की फिल्मों का निर्माण करेंगी। इस समय छपाक के अलावा और कौन-कौन सी फिल्में हैं? जवाब में दीपिका ने कहा, मैं अपने प्रोडक्शन हाउस में अंधाधुन फिल्मों का निर्माण नहीं करना चाहती, मैं फिल्मों का प्रोडक्शन प्रॉपर ढंग से देख-समझ कर करूंगी, जैसे एक ऐक्टर के तौर पर मैं फिल्म की स्क्रिप्ट का चुनाव करती हूं, ठीक ऐसा ही प्रॉसेस फिल्म प्रोड्यूस करने का होगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बहुत सोच-समझ कर फिल्में प्रोड्यूस करूंगी: दीपिका