YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय अपने पास रख सकती है शिवसेना

महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय अपने पास रख सकती है शिवसेना

महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय अपने पास रख सकती है शिवसेना 
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार तो बना ली है लेकिन उद्धव ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पिछले 14 दिनों से बिना मंत्रिमंडल के विस्तार से चल रही इस सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है. इस बीच सूत्रों की मानें तो मंगलवार रात मंत्रिमंडल की सूची तय की गई है. गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर काफी दिनों तक घमासान चला. आखिरकार 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ली. उद्धव ठाकरे, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो मुख्यमंत्री पद पर बैठे हैं. वहीं 14 दिनों के बाद आखिरकार सरकार ने मंत्रिमंडल की सूची तैयार कर दी है. सूत्रों का कहना है कि एनसीपी को वित्त, गृहनिर्माण, कृषि, पीडब्ल्यूडी और सार्वजनिक आरोग्य कॉपरेटिव मंत्रालय मिल सकता है. शिवसेना अपने पास गृह, नगर विकास, परिवहन, उद्योग, सामाजिक न्याय, पर्यावरण और उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्रालय रख सकती है. वहीं कांग्रेस को राजस्व, ऊर्जा, जलसंपदा, आदिवासी विकास, वैदकीय शिक्षा, शालेय शिक्षा और महिला व बालकल्याण मंत्रालय मिल सकता है. बता दें कि उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. एनसीपी की ओर से छगन भुजबल और जयंत पाटिल ने शपथ ली थी. शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे ने शपथ ली थी. वहीं कांग्रेस की ओर से नितिन राउत और बालासाहेब थोराट ने मंत्री पद की शपथ ली थी. सरकार बनाने से पहले ही एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के बीच पदों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो गई थी. जिसमें तय किया गया कि सीएम का पद शिवसेना को दिया जाएगा. डिप्टी सीएम का पद एनसीपी के खाते में जाएगा. वहीं कांग्रेस पार्टी के सदस्य को स्पीकर का पद मिलेगा. एनसीपी ने अभी तक किसी को भी डिप्टी सीएम नहीं बनाया है और ना ही जिन्हें मंत्री बनाया गया है उन्हें विभाग आवंटित किये गए हैं.
 

Related Posts