कल से मौसम बदलेगा रंग, ओलों के साथ बारिश के आसार
राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कल से मौसम बदलेगा। इस दौरान ओलों के साथ बारिश के आसार हैं। इसके बाद पूरे में कड़ाके की ठंड लोगों को ठिठुराएगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ और प्रति चक्रवात का असर 12 से 14 दिसंबर तक दिखाई देगा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 12 दिंसबर से मौसम में बदलाव देाने को मिलेगा। वहीं 13 दिसंबर को ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग में गरज- चमक के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। राजधानी में बादल छाए रहेंगे। भोपाल संभाग के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार हैं। जैसे ही मौसम साफ होगा, वैसे ही न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी।