दुनिया की विलासितापूर्ण (लग्जरी) कारों के लिए प्रसिद्ध कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने 2019 जिनेवा मोटर शो में पेश करने से पहले अपनी ए6, ए7, ए8, और क्यू5 के प्लग-इन हाईब्रिड वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इन कारों पर ऑडी का 'टीएफएसआईई' बैज होगा। कंपनी ने कहा है कि इन हाईब्रिड कारों में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर अकेले 40 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। ऑडी ए8 के प्लग-इन हाईब्रिड वर्जन में 3.0-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन होगा, जो एक सिंक्रोनियस इलेक्ट्रिक मोटर और 14. 1 किलोवाट बैटरी पैक के साथ जुड़ा होगा। इन दोनों मोटर का कम्बाइंड आउटपुट 450एचपी का पावर और 700एनएम टॉर्क होगा। इसके अलावा ऑडी ए6, ए7 और क्यू5 के प्लग-इन हाईब्रिड वर्जन में 300एचपी पावर और 450एमएम टॉर्क वाला कम्बाइंड मोटर होगा। ऑडी ने कहा है कि कंपनी प्लग-इन हाइब्रिड कारों के लिए इलेक्ट्रिक ई-टर्न की टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि प्लग-इन हाईब्रिड की रिजनरेटिंग ब्रेकिंग अधिकतम लोड के तहत 80किलोवाट तक की एनर्जी को रिकवर करने में सक्षम होगी। कंपनी ने नई प्लग-इन हाईब्रिड कारों की कीमत या इनके भारत में लाने की योजना के बारे में जानकारी नहीं दी है। ज्ञात हो कि भारत में पिछले साल कंपनी की बिक्री में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इसके बावजूद ऑडी इस साल भारत में नई ए6 और ए8 के साथ फेसलिफ्ट आर8 को लॉन्च करने वाली है।