पानीपत से विवादित सीन को हटाया जायेगा
बॉलीवुड फिल्म पानीपत के विवाद को लेकर बड़ी खबर आई है फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने राज्य सरकार को महाराजा सूरजमल की छवि से जुड़े विवादित सीन को हटाने की जानकारी दी है। प्रदेश में फिल्म के विरोध के बाद फिल्म निर्माता ने राज्य सरकार को सीन हटाने पर सहमति दी है। विवादित सीन हटाने के बाद फिल्म सेंसर बोर्ड को भेजी जाएगी उसके बाद राजस्थान के सिनेमाघरों में भेजी जाएगी इससे पहले करणी सेना और जाट महासभा के पदाधिकारियों ने फिल्म का स्पेशल शो देखा और इसके बाद विरोध जारी रखने की बात की थी। राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि फिल्म में महाराजा सूरज में जुड़े करीब 5 मिनट के सीन को पूरी तरह से हटाया जाए वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र ने कहा कि जब तक फिल्म पूरी तरह से बैन नहीं हो जाती तब तक विरोध जारी रहेगा। फिल्म के विरोध को देखते हुए प्रदेश के आधे से अधिक सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया था. राजधानी जयपुर सहित अन्य स्थानों बीकानेर, नागौर, जोधपुर में फिल्म को कल से परदे से हटा लिया गया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
पानीपत से विवादित सीन को हटाया जायेगा