YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई की सड़कों पर नहीं दिखेंगी डबल डेकर बस !

मुंबई की सड़कों पर नहीं दिखेंगी डबल डेकर बस !

 मुंबई की सड़कों पर नहीं दिखेंगी डबल डेकर बस ! 
 मुंबई के गौरवशाली इतिहास में क्या आनेवाले दिनों में बेस्ट की डबल डेकर बस भी इतिहास होगी ? जी हां, मुंबई के आकर्षण का केंद्र रही डबल डेकर बस मुंबई की सड़कों पर नहीं दिखेंगी. स्वतंत्रता के पहले से ही मुंबई की सड़कों पर दौड़ रही डबल डेकर बस मुंबईकरों की पसंद रही है. लेकिन इन बसों का रख-रखाव व मरम्मत कार्य बेस्ट के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है, ऐसे में इन्हें धीरे-धीरे सेवा से बाहर किया जा रहा है.  बताया जा रहा है कि बेस्ट की १२० डबल डेकर बसों में से ७२ बसें साल २०२० में स्क्रैप हो जाएंगी. हालांकि बेस्ट के अध्यक्ष अनिल पाटणकर ने आश्वासन दिया है कि बेस्ट की ये आयकॉनिक डबल डेकर बसें बंद नहीं होंगी. दरअसल मुंबई की १२० डबल डेकल बसों में से ७२ बसों को सड़कों पर चलाने की उम्र खत्म हो चुकी है. ऐसे में उन्हें स्क्रैप किया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बाकी की बची बसों को भी धीरे-धीरे सेवा से बाहर कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि भविष्य में डबल डेकर बस केवल इतिहास मात्र ही रह जाएगी. वहीं बेस्ट के अध्यक्ष अनिल पाटणकर का कहना है कि भले ही बसों की संख्या कम हो रही है लेकिन इसे पूर्ण रूप से बंद नहीं किया जाएगा.

Related Posts