YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

नागरिकता संशोधन विधेयक पर शिवसेना की भूमिका स्पष्ट- एकनाथ शिंदे  - हमारी मांगों पर विचार करे सरकार

नागरिकता संशोधन विधेयक पर शिवसेना की भूमिका स्पष्ट- एकनाथ शिंदे  - हमारी मांगों पर विचार करे सरकार

 नागरिकता संशोधन विधेयक पर शिवसेना की भूमिका स्पष्ट- एकनाथ शिंदे
 - हमारी मांगों पर विचार करे सरकार

 शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर शिवसेना की भूमिका स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की विचारधारा अलग है. महाराष्ट्र में तीनों कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत एकठ्ठा हुए हैं. शिंदे ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर हमारी कुछ मांग हैं, इसमें कुछ त्रुटियां है, उस पर सरकार को सोचना चाहिए. शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के वरिष्ठ नेता इस पर फैसला करेंगे. हमारे बीच में मतभेद नहीं है. हम सब साथ हैं. उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे के नाम पर समृद्धि महामार्ग का नाम रखने का सुझाव कैबिनेट में दिया है, जिसे दूसरे मंत्रियों ने सपोर्ट किया. जल्दी ही उस पर फैसला हो जाएगा. बता दें, महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री पद के लिए बीजेपी से अलग हुई शिवसेना ने सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का समर्थन किया था. यह विधेयक पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्राप्‍त करने की छूट देता है. लोकसभा में शिवसेना द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की थी. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा था कि शिवसेना को संविधान और महाविकास आघाड़ी के न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम के मुताबिक व्‍यवहार करना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता नसीम खान ने शिवसेना को विधेयक का समर्थन करने से पहले अपने सहयोगी दलों को विश्‍वास में लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि शिवसेना का यह कदम अनैतिक, असंवैधानिक और न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम के खिलाफ है.
 

Related Posts