YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

लघु, मध्यम उपक्रमों के बीच प्रौद्योगिकी बढ़ाने के लिए इंटेल ने शुरू किया अभियान 

लघु, मध्यम उपक्रमों के बीच प्रौद्योगिकी बढ़ाने के लिए इंटेल ने शुरू किया अभियान 

लघु, मध्यम उपक्रमों के बीच प्रौद्योगिकी बढ़ाने के लिए इंटेल ने शुरू किया अभियान 
 तकनीकी क्षेत्र की कंपनी इंटेल ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के साथ मिलकर छोटे एवं मध्यम उपक्रमों के बीच प्रौद्योगिकी इस्तेमाल बढ़ाने के लिये एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। भारत एसएमई फोरम ने इसकी जानकारी दी है। फोरम के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 19 राज्यों के 1,29,537 एमएसएमई में से 34 प्रतिशत से अधिक ने बताया कि वे कर्मचारियों, उपभोक्ताओं तथा आपूर्तिकर्ताओं से संवाद के लिये डिजिटल माध्यमों को अपना रही हैं। हालांकि, इनमें से महज सात प्रतिशत ने ही पूरी तरह से डिजिटल माध्यम को अपनाया है। सर्वेक्षण के अनुसार, प्रौद्योगिकी को अपनाये जाने की निम्न दर का कारण कारोबारी फायदे के बारे में समझ व सलाह का अभाव, प्रौद्योगिकी अपनाने में होने वाले निवेश की लागत का वहन करने में आना-कानी तथा प्रौद्योगिकी का प्रबंधन करने में सक्षम श्रमबल का अभाव है। एमएसएमई मंत्रालय की संयुक्त सचिव अल्का अरोड़ा ने देश के करीब छह करोड़ एमएसएमई के विकास के लिये प्रौद्योगिकी की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘इनमें से अधिकांश सूक्ष्म श्रेणी में हैं तथा कुछ छोटे एवं मध्यम श्रेणी में हैं लेकिन आज के समय में किसी भी उपक्रम के अगले स्तर पर पहुंचने के लिये प्रौद्योगिकी का महत्व प्रमुख है।’
 

Related Posts